YouTube channel kaise banaen mobile computer se

 यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह हो सकती है कि चैनल बनाने के लिए आपको बहुत लंबी प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास जीमेल है या जिसे गूगल अकाउंट भी कहते हैं, तो फिर समझ लें कि आपका अकाउंट बन गया है और आप सिर्फ साइन इन करना चाहते हैं। इसके लिए स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 1ः ऐसे में यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाकर यूट्यूब डाट कॉम को ओपन करना है।


स्टेप 2ः यहां आपको ऊपर की ओर साइन इन का ऑप्शन  मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: गूगल अकाउंट के सामने नया विंडोज ओपन करने के लिए क्लिक करें और आपको अपना आईडी और पासवर्ड साइन इन करना हो साइन इन करने के साथ ही आपका यूट्यूब पेज खुलेगा।


स्टेप 4: साइन इन करने के साथ ही आपका यूट्यूब पेज खुल कर आ जाएगा

 

स्टेप 5ः यहां पर आपको ऊपर में कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा-सा कैमरे का आइकन होगा। इस आइकन पर क्लिक कर आप वीडियो को अपलोड कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल कैमरे से डायरेक्ट वीडियो शूट कर पाएंगे


स्टेप 6ः कस्टमाइज चैनल में तीन पद हैं। सबसे पहले लेआउट है जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो सेट कर सकते हैं।

 दूसरा उत्पाद है ब्रांडिंग। आप इसमें अपने चैनल का नाम, लोगो और बैनर इमेज लगा सकते हैं। तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो । इसमें आप अपने चैनल के बारे में जानकारी इसमें दे सकते हैं। वैसे, तो आप इन नी भी नहीं हैं, तो भी आपका चैनल काम करना चाहता है। लेकिन जानकारी डालने से पता चलता है कि आपका चैनल किस चीज का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेगा। इसके साथ ही आपकी ब्रांडिंग अच्छी है।

स्टेप 7: सभी वीडियो में आप अपने वीडियोज की सूची देख सकते हैं। साथ ही, उसे संपादित करें और उसका प्रकाशन समय, दिनांक और दर्शक की सेटिंग कर सकते हैं। इसे यूट्यूब स्टूडियो के नाम से भी जाना जाता है।


इस तरह आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है। आप ऊपर दिए गए कैमरा आइकन पर क्लिक करके वीडियो शूट कर सकते हैं या अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव वीडियो अपलोड कर उसे प्रकाशित कर सकते हैं।


 मोबाइल से YouTube वीडियो कैसे अपलोड करें?🤔


अगर आप यूट्यूब का उपयोग मोबाइल से करते हैं, तो यह और भी आसान है। यहां वीडियो अपलोड करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः


स्टेप 1ः इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप ओपन करना है। अगर आपका फोन है तो पहले से ही गूगल अकाउंट पर साइन इन करें। वहीं यदि आपका फोन नहीं है तो फिर गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा।


स्टेप 2: नीचे आपको होम और short के बाद प्लस का आइकन मिलेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।


स्टेप 3ः इसके साथ ही नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे । क्रिएट न शॉर्ट अपलोड वीडियो और गो लाइव

यहां से

इसके साथ ही, यदि आप लाइव जाना चाहते हैं, तो फिर गो लाइव का ऑप्शन है।

इस तरह आप अपने लिए यूट्यूब अकाउंट बना पाएंगे।


मुझे अपना चैनल शुरू करने के लिए किन सामग्रियों की आवश्यकता होगी??🤔

एक ऐसा डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो रिकॉर्ड करता hi इसके साथ एक माइक्रोफोन, एडिटिंग सॉफ्टवेयर, स्क्रीन रिकॉर्डर आदि। इसके अलावा, आपको प्रॉप्स, पोशाक, मेकअप और कुछ सहायकों की भी आवश्यकता हो सकती है। हालांकि यह इस पर निर्भर है कि आप यूट्यूब पर किस तरह का वीडियो बना रहे हैं।


YouTube account को वेरिफाई कराने के लिए क्या करना होगा और इसके क्या फायदे है। 🤔

जब आप अपना चैनल क्रिएट कर लेते हैं, तो फिर उसे वेरिफाई करना भी जरूरी है। एक बार जब आपका चैनल वेरिफाई हो जाता है, तो फिर कई फीचर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। अपने चैनल को वेरिफाई करने के लिए आपको अपना फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। फिर फोन नंबर पर टेक्स्ट या वॉयस कॉल द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। एक बार जब आप अपने यूट्यूब अकाउंट को वेरिफाई कर लेते हैं, तो फिर आपको ये फायदे मिलते हैं…

• आप 15 मिनट से अधिक लंबे वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

• आप वीडियो के साथ कस्टम थंबनेल जोड़ पाएंगे।

• आप चाहें, तो यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे।

• कंटेंट आईडी पर क्लेम के लिए अपील कर सकते हैं।

•यदि आपने पहले ही पर्याप्त चैनल हिस्ट्री क्रिएट कर लिया है, तो YouTube अकाउंट को वेरिफाई करने से एडवांस फीचर को अनलॉक कर पाएंगे।


यूट्यूब चैनल से कमाई कैसे होती है?😀


यदि आप यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं, तो फिर आपको अपने चैनल को मोनेटाइज करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि आपका चैनल यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन नीतियों का पालन करे इनमें यूट्यूब के सामुदायिक दिशानिर्देश, सेवा की शर्तें, कॉपीराइट और गूगल ऐडसेंस कार्यक्रम नीतियां भी शामिल होती हैं। यदि आप विज्ञापनों के साथ वीडियो मोनेटाइजेशन करना चाहते हैं, तो विज्ञापनदाता-अनुकूल कंटेंट दिशानिर्देशों को भी पूरा करना होगा।यूट्यूब पार्टनर बनने के बाद ही आपको पैसे कमाने की सुविधा मिलती है। इसमें आपके देखना होगा कि ऐसे देश/क्षेत्र में रहते हैं, जहां यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध है। आपके चैनल पर कोईआपके चैनल पर कोई सक्रिय समुदाय दिशानिर्देश स्ट्राइक नहीं है। इसके अलावा, पिछले 12 महीनों में 4,000 से अधिक वैलिड पब्लिक वॉच ऑवर के साथ एक हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर होना भी जरूरी है। इसके साथ आपको एक लिंक किए गए ऐडसेंस अकाउंट की जरूरत पड़ेगी।


यूट्यूब पर प्रोफाइल इमेज को कैसे सेट कर सकते हैं


यूट्यब चैनल में प्रोफाइल इमेज को बदलने के लिए पेन आइकन को सलेक्ट करना होगा, जो डिफॉल्ट प्रोफाइल इमेज पर कर्सर मूव करने पर दिखता है। अगर आपके पास अभी अपने चैनल से संबंधित प्रोफाइल इमेज नहीं है, तो यूट्यूब की बैकग्राउंड इमेज गैलरी से फोटो का चुनाव कर सकते हैं। कवर फोटो के लिए 2560×1440 पिक्सल का इमेज होना चाहिए और साइज 4 एमबी से कम ही होनी चाहिए। इस तरह आप अपने चैनल को शानदार लुक दे सकते हैं


जब सब कुछ सेट हो जाए, तो "प्रकाशित करें" पर क्लिक क

याद रहे, यूट्यूब की नीतियों को फॉलो करें और अपने कंटेंट में कॉपीराइट का उल्लंघन न हो। शुभकामनाएं


👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

                       Thankyou


Comments

Popular posts from this blog

Facebook se Paisa kaise kamae (फेसबुक से पैसा कैसे कमाए)

Instagram se Paisa kaise kamaen